After the merger of Lok Sabha TV and Rajya Sabha TV with the name of Parliament TV, Ravi Kapoor, a 1986 batch IAS officer, has been appointed as the Chief Executive Officer of Parliament TV.
Recently, Lok Sabha TV and Rajya Sabha TV have merged which will now be known as Parliament TV. It was officially announced by the Rajya Sabha Secretariat on 01 March 2021. Remember that it was merged only in the month of June last year.
With the merger of the two TV channels, at the top level, while changing the officers at the top level, the Chief Executive Officer of Parliament TV has appointed retired 1986 batch IAS officer Ravi Kapoor.
Retired IAS officer Ravi Kapoor’s term in Parliament TV will be for a period of one year or until further orders. Retired IAS officer Ravi Kapoor is a 1986 batch Assam-Meghalaya cadre.
Ravi Kapoor has done graduation in commerce and post-graduation in business administration. He has also been Secretary in the Ministry of Textiles and in charge of Mines and Minerals, Forest and Environment, Act East Policy Affairs and Public Enterprises.
Significantly, the proceedings of the Lok Sabha in India are shown on Lok Sabha TV, which started in the year 1989. A few years later, in addition to the President’s address, a live broadcast of sessions like Question Hour, Zero Hour was also started.
Rajya Sabha TV is a Hindi TV channel covering the proceedings of the Upper House. Rajya Sabha TV was launched in the year 2011. In addition to the live broadcast of Rajya Sabha, many political, government and other programs were shown on it.
In the year 2019, a committee was constituted by Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu and Lok Sabha Speaker Om Birla on the merger of both channels, on the recommendation of this panel, both channels have been merged.
(हाल ही मे, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय हुआ है जिसे अब संसद टीवी के नाम से जाना जायेगा | राज्यसभा सचिवालय ने 01 मार्च 2021 को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की थी | याद रहे कि पिछले साल जून माह में ही विलय कर दिया गया था |)
(दोनों टीवी चैनलों के विलय के साथ शीर्ष स्तर पर अधिकारियों में भी बदलाव करते हुये संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त रवि कपूर को नियुक्त किया है |)
(सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर का संसद टीवी में कार्यकाल एक वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक होगा | रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर 1986 बैच के असम-मेघालय कैडर से हैं |)
(रवि कपूर ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है | वे कपड़ा मंत्रालय के सचिव व खान और खनिज, वन और पर्यावरण, एक्ट ईस्ट पॉलिसी मामलों और सार्वजनिक उद्यम के प्रभारी भी रह चुके हैं |)
(गौरतलब है कि भारत में लोकसभा की कार्यवाही को लोकसभा टीवी पर दिखाया जाता है जिसकी शुरुआत साल 1989 में हुई | कुछ वर्षों बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण के अतिरिक्त प्रश्नकाल, शून्यकाल जैसे सेशन का भी लाइव प्रसारण शुरू किया गया था |)
(राज्यसभा टीवी एक हिन्दी टीवी चैनल है जो ऊपरी सदन की कार्यवाही को कवर करता है | राज्यसभा टीवी को साल 2011 में लॉन्च किया गया था | इसपर राज्यसभा के लाइव प्रसारण के अलावा कई राजनीतिक, सरकारी और अन्य कार्यक्रमों को दिखाया जाता था |)
(साल 2019 में दोनों चैनलों के विलय को लेकर राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक कमिटी का गठन किया गया था इसी पैनल की सिफारिश पर दोनों चैनलों का विलय किया गया है |)
Leave a Reply