,

बीजेपी स्‍थापना दिवस: दो सीट से बहुमत तक केसे पहुची बीजेपी

Posted by

 भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान रूप में 6 अप्रैल, 1980 को अस्तित्‍व में आई थी| वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीट जीतने वाली भाजपा आज अपने दम पर बहुमत लेकर सत्‍तारूढ़ है|

बीजेपी स्‍थापना दिवस: दो सीट से बहुमत तक केसे पहुची बीजेपी
पार्टी का मुखपत्र ‘कमल संदेश’ है जो एक पाक्षिक पत्रिका है। हिंदू राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ने वाली बीजेपी का चुनाव चिन्‍ह ‘कमल’ है।


BJP Foundation Day: 6 अप्रैल, 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्‍यक्षता में जनसंघ से निकले लोगों ने बीजेपी की स्थापना की थी| जो वर्तमान मे अपना 41वां स्‍थापना दिवस मना रही है| वाजपेयी और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी ने मिलकर पार्टी को 1984 में दो सीट से 1998 में 182 सीटों तक पहुचा दिया था| 

5-6 अप्रैल, 1980 को ‘दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हजारो प्रतिनिधि एकत्र हुए और 6 अप्रैल को एक नए राजनीतिक दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठन की घोषणा हुई | अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष चुना गया था| जबकि आडवाणी को सिकंदर बख्त और सूरजभान के साथ महासचिव की जिम्मेदारी दी गई|

बीजेपी ने हिंदुत्‍व और राम जन्‍मभूमि को मुदा बना कर आगे बढ़ी ओर वर्ष 2014 मे अपने दम पर 282 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया | जिसका नेतृत्‍व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया| 2019 में उसकी सीटों का आंकड़ा 300 के पार चला गया|

आडवाणी ने अपनी आत्‍मकथा ‘मेरा देश, मेरा जीवन’ (प्रभात प्रकाशन) में बीजेपी के अस्तित्‍व में आने पर लिखा है| ‘कमल का खिलना, भारतीय जनता पार्टी का जन्‍म’ चैप्‍टर में आडवाणी बताते हैं कि किस तरह जनसंघ के टुकड़े हुए और बीजेपी अस्तित्‍व में आई| 

 

1984 के लोकसभा चुनाव में केवल दो सीटें जीतने के बाद, बीजेपी हिंदुत्‍व के मुदे पर आगे बड़ी| राम जन्‍मभूमि को एजेंडा बनाकर वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी ने बीजेपी को मुख्‍यधारा की राजनीति में ला खड़ा किया| 1989 में बीजेपी ने 85 लोकसभा सीटें जीतीं, फिर 1991 में 120 सीटे जीती| वाजपेयी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने 1998 मे देश को पहली स्‍थायी गठबंधन की सरकार दी| 

अमित शाह जब भाजपा अध्‍यक्ष थे तो उन्‍होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए अभियान शुरू किया था |आज बीजेपी 18 करोड़ सदस्‍य होने का दावा करती है|

Read to English: Click Here 

Indian political party
Bharatiya Janata Party
Bharatiya Janata Party logo.svg
Abbreviation BJP
President Jagat Prakash Nadda 
General Secretary B. L. Santhosh 
Praesidium National Executive 
Parliamentary Chairperson Narendra Modi
(Prime Minister)
Lok Sabha leader Narendra Modi
(Prime Minister) 
Rajya Sabha leader Thawar Chand Gehlot
(Minister of Social Justice and Empowerment) 
Treasurer Rajesh Agarwal 
Founder
  • Atal Bihari Vajpayee
  • L. K. Advani 
Founded 6 April 1980 (40 years ago) 
Split from Janata Party 
Preceded by
  • Bharatiya Jana Sangh (1951–1977) 
  • Janata Party (1977–1980) 
Headquarters 6-A, Deen Dayal Upadhyaya Marg,
New Delhi-110002 
Newspaper Kamal Sandesh 
Think tank Public Policy Research Centre 
Student wing Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
(unofficial) 
Youth wing Bharatiya Janata Yuva Morcha 
Women’s wing BJP Mahila Morcha 
Labour wing Bharatiya Mazdoor Sangh 
Peasant’s wing BJP Kisan Morcha 
Membership 180 million (2019) 
Ideology Hindutva 
Integral humanism 
Conservatism 
Social conservatism 
Neoliberalism 
Right-wing populism 

Political position Right-wing 
International affiliation
  • International Democrat Union 
  • Asia Pacific Democrat Union 
Colours  Saffron 
Slogan The Party with a Difference
ECI Status National Party 
Alliance
  • National Democratic Alliance
    (All India) 
  • North-East Democratic Alliance
    (Northeast India) 
Seats in Lok Sabha
300 / 543

(currently 536 members and 7 vacancies) 

Seats in Rajya Sabha
95 / 245

(currently 236 members and 9 vacancies) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *