दिल्ली सरकार देगी, 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को 5 हजार रुपए
Amid growing Corona transition in Delhi, Kejriwal government has decided to give ration of next 2 months free to all ration card holders of Delhi. Along with this, the Delhi government has also said to provide financial assistance of Rs.5,000 to the auto and taxi drivers.
The second decision is that all the auto and taxi drivers in Delhi used to drive their homes every day by driving an auto taxi. There is not much saving in the house of these people. There has been a lockdown in Delhi for the last few weeks, which has ended the livelihood of these people. The Kejriwal government has decided to give five thousand rupees to all these people. Last year, during the lockdown, the Delhi government took a similar decision. About one lakh 56 thousand people will be able to help through this.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारकों को अगले 2 महीने का राशन मुफ्त देने का फैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ऑटो और टैक्सी चालकों को 5 – 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराने की बात कही है।
दूसरा निर्णय यह है कि दिल्ली में जितने भी ऑटो और टैक्सी चालक हैं ये बेचारे रोज ऑटो टैक्सी चलाकर अपना घर चलाते थे। इन लोगों के घर में बहुत ज्यादा सेविंग भी नहीं है। पिछले कुछ हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन हैं जिससे इन लोगों की रोजी-रोटी खत्म हो गई है। केजरीवाल सरकार ने इन सभी लोगों को पांच पांच हजार रुपये देने का निर्णय किया है। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने ऐसा ही निर्णय लिया था। करीब एक लाख 56 हजार लोगों की मदद इसके माध्यम से की जा सकेगी।
Leave a Reply