Stuart Binny: Indian all-rounder Stuart Binny, who took six wickets for just four runs, has announced his retirement from all forms of cricket.
Indian all-rounder Stuart Binny has announced his retirement from all forms of cricket. Binny said in a statement, ‘I would like to inform you that I have decided to retire from first-class and international cricket.
Binny, who played six Tests, 14 ODIs and three T20 Internationals for India, was running out of the Indian team for a long time. He played his last international match (T20) on 27 August 2016 against West Indies. Even today, the record of best bowling in ODIs for India is recorded in the name of Binny. Which he made against Bangladesh in the one-day match played in Dhaka in 2014 by taking 6 wickets for just 4 runs.
Binny has 194 runs and three wickets in six Tests. At the same time, in 14 one-day internationals, he has taken 230 runs and 20 wickets, while in three T20s, Binny has 35 runs and one wicket to his name. At the same time, Binny has scored 4796 runs in 95 first-class matches. Apart from this, 148 wickets have also been taken. In addition to scoring 1788 runs in 100 List A matches, he has also taken 99 wickets.
(भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है| बिन्नी ने एक बयान में कहा, ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है|)
(भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वन-डे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बिन्नी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे| उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था|’ आज भी भारत के लिए वन-डे में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड बिन्नी के नाम दर्ज है| जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में ढाका में खेले गए वन-डे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटक कर बनाया था|)
(बिन्नी के नाम छह टेस्ट में 194 रन और तीन विकेट दर्ज हैं| वहीं, 14 वन-डे अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 230 रन और 20 विकेट लिए हैं जबकि तीन टी-20 में बिन्नी के नाम 35 रन और एक विकेट दर्ज हैं| वहीं, बिन्नी ने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 4796 रन बनाए हैं| इसके अलावार 148 विकेट भी झटके हैं| वहीं 100 लिस्ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी हासिल किए हैं|)
Leave a Reply