,

New Captain of India T20: रोहित ना होकर ये युवा खिलाड़ी बनेगा कैप्टन, जाने कोन होगा T20 का नया कैप्टन?

Posted by

 New Captain of India T20: रोहित शर्मा पहले भी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है जिसमे उन्होंने 19 टी20 मैच में 15 मुकाबले जीते हैं | इस दौरान रोहित ने 42 की औसत से 712 रन बनाए हैं| 

New Captain of India T20: रोहित ना होकर ये युवा खिलाड़ी बनेगा कैप्टन, जाने कोन होगा T20 का नया कैप्टन


T20 विश्व कप मे नामीबिया के खिलाफ विराट का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान आखिरी मैच था| 2017 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर रहे कोहली ने कुछ महीने पहले ही टी20 विश्व कप 2021 के बाद कप्तानी छोड़ देनें की घोषणा की थी| 

कयास लगाए जा रहे है कि रोहित शर्मा जल्द टी20 टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं| 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है| जिसमे रोहित या कोई युवा खिलाड़ी को कप्तान की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है| विराट कोहली (Virat Kohli) अब बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे| 

रोहित शर्मा पहले भी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है जिसमे उन्होंने 19 टी20 मैच में 15 मुकाबले जीते हैं | इस दौरान रोहित ने 42 की औसत से 712 रन बनाए हैं| जिनमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है | रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं| इसके अलावा रोहित ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में बतौर कप्तान 5 बार चैंपियन बनाया है| जिससे कप्तान के तोर पर उनकी दावेदारी मजबूत हो जाती है| 

अगर रोहित ना तो कोन? 

अगर रोहित शर्मा को कप्तान नही बनाया जाता तो हमारे जहन ने अगला नामे केएल राहुल का है क्यूकि टी20 मे उनके आकड़े बहुत ही शानदार है| केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं| उन्होंने 50 पारियों में 41 की औसत से 1751 रन बनाए हैं| जिसमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है|

Find More Sports News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *