New Chief of Naval Staff: वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार, वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) को नौसेना स्टाफ (सीएनएस) का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है।
New Chief of Naval Staff: केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त करने कि घोषणा कर दी है| आर हरि कुमार 30 नवंबर को अपना नया कार्यालय संभालेंगे| वे वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ के पद पर नियुक्त हैं|
Vice Admiral R Hari Kumar has been appointed as the next chief of naval staff by the government. He is presently Flag Officer Commanding-in-Chief Western Naval Command and will take over his new office on November 30: Ministry of Defence pic.twitter.com/usn0JgxKA5
— ANI (@ANI) November 9, 2021
वर्तमान नौसेना प्रमुख, एडमिरल करमबीर 30 नवंबर, 2021 को सेवा से रिटायर होंगे| रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद आर हरि कुमार नौसेना की कमान 30 नवंबर को संभालेंगे|
Read In English- New Chief of Naval Staff
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम को 01 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन किया गया था|
Leave a Reply