कप्तानी पर विराट की सफाई: पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों और अटकलों के बीच विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे|
कप्तानी पर विराट की सफाई: पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों और अटकलों के बीच विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे| ओर वो वनडे की कप्तानी करना चाहता था लेकिन सलेक्टर्स ने कहा की वे व्हाइट बॉल के लिए अलग अलग कप्तान नहीं रखना चाहते है|
वनडे सीरीज से कप्तानी वापस लिए जाने पर कोहली ने कहा कि वे टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है| कोहली ने कहा कि वनडे की कप्तानी वापस लिए जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है|
रोहित शर्मा से अनबन पर विराट ने कहा कि रोहित और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है| मैं पिछले ढाई साल से इस पर सफाई दे रहा हूं| अब मैं बार-बार यह बात कहते हुए थक चुका हूं| जहां तक उनके टेस्ट सीरीज के दौरान न मौजूद रहने की बात है तो हम उनकी क्षमताओं को काफी मिस करेंगे|
रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद BCCI TV को अपना पहला इंटरव्यू दिया था| इस इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की| रोहित ने कहा था, “कोहली ने 5 साल तक भारतीय टीम को फ्रंट से लीड किया है| कोहली ने सभी मैचों में अपना बेस्ट देना चाहा। उनकी कप्तानी में टीम ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है|
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल
KEYWORD HIGHLIGHT
virat kohli age, virat kohli net worth, virat kohli news, virat kohli and rohit sharma, virat kohli and rohit sharma latest news, virat kohli and rohit sharma comparison, virat kohli and rohit sharma highest partnership, virat kohli age, virat kohli net worth, virat kohli wikipedia, virat kohli awards
Leave a Reply