, ,

IND vs NZ : एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

Posted by

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुये टीम इंडिया के सभी 10 विकेट अपने नाम किए| यह करिश्मा करने वाले वह विश्व के तीसरे गेंदबाज बनें|

IND vs NZ : एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के गेंदबाज एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए| एजाज पटेल नें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के चार विकेट झटके थे। उसके बाद खेल के दूसरे दिन उन्होंने छह विकेट लिए। इस तरह एजाज सभी 10 विकेट आउट करने में सफल रहे|

टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं| इससे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले नें टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था|  

वर्ष 1956 में इयान जॉनसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर आई थी। इस श्रृंखला के चौथा टेस्ट मैच में जिम लेकर ने पहली पारी में 9 विकेट लिए थे| वहीं, दूसरी इनिंग्स में जिम लेकर ने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारू टीम के सभी 10 विकेट आउट किए थे| 


Read In English:-

वसीम अकरम की अगुवाई में वर्ष 1999 में पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी| इस श्रृंखला का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया था| इस मैच में अनिल कुबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 74 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए| टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अऩिल कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे| 

लगभग 22 साल बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का करिश्मा किया है| उन्होंने यह कीर्तिमान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्थापित किय|। एजाज ने भारत की पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने का इतिहास रचा है|

एजाज की इस उपलब्धि पर क्रिकेट की दिग्गज दुनिया से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं| पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने एजाज पटेल को बधाई देते हुये ट्वीट कर कहा, ‘क्लब में स्वागत है एजाज पटेल, बढ़िया गेंदबाजी।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने जन्मस्थान पर ऐसी उपलब्धि हासिल करना शानदार है।’

Find More Sports News 

Keyword Highlight: 

India vs new zealand, ajaz patel, anil kumble, jim laker, new zealand, team india, india, ind vs nz, india vs new zealand 2021, ind vs nz 2021, cricket news, mumbai test, wankhede test, 10 wicket haul, 10 wicket haul in test, who took 10 wickets in an innings, jc laker, richard hadlee, 10 wicket haul in test cricket, 10 wicket haul in an innings, ajaz yunus patel parents, ajaz patel age, ajaz patel country, ajaz patel career, ajaz patel new zealand,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *