State News: आज गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या फर्क पड़ेगा यूपी चुनाव पर
गंगा एक्सप्रेसवे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे| उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे| प्रधानमंत्री लगभग 10 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे|
प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे| इस दौरान लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जाएगा| नेशनल हाईवे पर सिर्फ रैली में शामिल होने वाले वाहन ही चलेंगे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे| यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों को जोड़ने वाला आसान ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही रोजगार सृजन का माध्यम बनेगा| एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कलस्टर बनाए जाने के साथ ही शाहजहांपुर में प्रस्तावित हवाई पट्टी सेना के लिए सहायक साबित होगी|
गंगा एक्सप्रेस-वे:
594 किलोमीटर लंबा यह UP का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा| यह मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जूड़ापुर दांदू में नेशनल हाईवे-19 में मिलेगा|
चार चरणों में बनेगा एक्सप्रेस-वे
(अडानी इंटरप्राइजेज)
(अडानी इंटरप्राइजेज)
Leave a Reply