ओमिक्रॉन वेरिएंट: कोरोना वायरस महामारी ने से ही दुनियाभर में अपना प्रकोप फेला रखा है| कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक नया सब-वेरिएंट सामने आया है, जिसे BA.2 नाम दिया गया है|
ओमिक्रॉन वेरिएंट: कोरोना वायरस महामारी ने से ही दुनियाभर में अपना प्रकोप फेला रखा है| कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक नया सब-वेरिएंट सामने आया है, जिसे BA.2 नाम दिया गया है| अब तक इस नये वेरिएंट के 50 देशों में फेल चूका है| जिसका अन्य देशों में भी फेलने की संभावना है|
कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के एक नए सब वेरिएंट BA.2 की पहचान हुई है जिसे ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहा जाता है| विशेषज्ञ इसे कोरोना के पहले वेरिएंट से ज्यादा घातक बता रहे है| विशेषज्ञ के अनुसार, ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ को पहले के स्ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है और इससे विश्व में कोरोना की और भी भयावह लहर आने का खतरा पैदा करेगा|
READ IN ENGLISH:- Click Here
ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और डेनमार्क के अध्यन से पता चला है कि BA.2 के मामले इन देशों मे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं| ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीजों को नाक बहने या फिर गले में चुभन की शिकायत है| इन मरीजों को स्वाद या सुगंध में कमी का अहसास नहीं होता, जैसा कि डेल्टा केस में था|
बचाव के उपाय:
ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का पता केवल जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से लगाया जा सकता है| डॉक्टर्स का ओमिक्रॉन वेरिएंट के इस वर्जन से बचाव हेतु कहना है कि, सभी नागरिक अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराएं और कोविड-19 अनुरुप व्यवहार का पालन करें| इनमें मास्क का इस्तेमाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियम शामिल हैं|
Leave a Reply