Amit Palekar: अविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गोवा में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा अमित पालेकर को बनाया है| गोवा में क़रीबन 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है|
Amit Palekar: अमित पालेकर गोवा के जाने-माने वकील हैं और काफी समय से वहां समाजिक कार्य करते रहे हैं| पालेकर ने उस समय केजरीवाल समेत सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जब वह ‘द सेव ओल्ड गोवा एक्शन कमेटी’ (एसओजीएसी) द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल में शामिल हुए| ये कमेटी पुराने गोवा यूनेस्को हेरिटेज जोन के भीतर बनाए जा रहे एक अवैध बंगले को गिराने की मांग कर रही थी|
अविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गोवा में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा अमित पालेकर को बनाया है| गोवा में क़रीबन 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है| आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज का होगा|
Read In English:- Click Here
पालेकर भंडारी समाज जसे आते हैं जो कि गोवा की राजनीति में हार और जीत के बीच एक बड़ा फैक्टर माना जाता है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह राज्य में इस समाज के लोगों की संख्या है| वर्तमान में गोवा की कुल आबादी में भंडारी समाज की 35 फीसदी की हिस्सेदारी है| ऐसे में आम आदमी पार्टी इस समाज से अपना नेता चुनकर एक बड़ी संख्या वाले समुदाय को साधने की कोशिश की है|
केजरीवाल ने कहा, ‘भंडारी समाज गोवा के समुदाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन वो बहुत आहत है. ये यहां की कुल अबादी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला समाज है, लेकिन पिछले 60 वर्षों में, केवल एक व्यक्ति इस समुदाय का मुख्यमंत्री बन पाया है| हम इस अन्याय को समाप्त कर रहे हैं|
Leave a Reply