,

Assembly Election date: यूपी-पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों पर 3.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by

Assembly Election date: चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस करेगा| आगामी कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं| 

Assembly Election date: यूपी-पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों पर 3.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Assembly Election date: चुनाव आयोग 08 जनवरी (शनिवार) को दोपहर साढ़े तीन बजे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा| जिसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेस की जाएगी| चुनाव के घोषणा के बाद जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होगी| इसके अलावा नामांकन, व परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिलेगी|  

देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Elections) होने वाले हैं| जिनकी घोषणा आज चुनाव आयोग प्रेस  कॉन्फ्रेस करके करेगा| उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं| पंजाब में 117 सीटे , मणिपुर में 60 व गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है| 

READ IN ENGLISH- 

Key point – 

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है| 
  • उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है| 
  • पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है| 
  • मणिपुर की विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है| 
  • गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है|  

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना चुनाव आयोग के लिए चुनौती है| दरअसल, मणिपुर में अब तक मात्र 45 फीसदी से कुछ ज्यादा लोगों को कोरोना के दोनों डोज लग पाए हैं जबकि मात्र 57 फीसदी लोगों को पहला डोज लगा है| ऐसे में संक्रमण के खतरे की आशंका और बढ़ रही है जो आयोग के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है| 

Find More Politics News

Press Conference by Election Commission of India,  announcement of Schedule for General Election, Legislative Assemblies of Goa, Legislative Assemblies of Uttar, assembly election 2022, upcoming state elections in india 2024, upcoming state elections in india 2021, up election 2022 schedule, punjab election 2022, next cm election in up, upcoming state elections in india 2023, up election 2017 date, UP Election Date, यूपी में चुनाव तारीख, उत्‍तर प्रदेश में इलेक्‍शन, Uttar Pradesh chunav 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *