,

पीएम ई-विद्या योजना: बच्चों को इससे क्या लाभ मिलेगा, जानें सबकुछ

Posted by

Pradhanmantri e-Vidya Scheme: इस योजना के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम में 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का कार्य किया जायेगा|

 

पीएम ई-विद्या योजना: बच्चों को इससे क्या लाभ मिलेगा, जानें सबकुछ

Pradhanmantri e-Vidya Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी को आम बजट 2022-23 पेश करते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम ई-विद्या’ योजना की घोषणा की| कोरोना काल में दूसरी बार यूनियन बजट डिजिटल माध्यम से पेश किया गया था|  

पीएम ई-विद्या’ योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षिक संस्थान लंबे वक्त तक बंद रहे, जिसका प्रभाव हर एक वर्ग के छात्र की शिक्षा पर पड़ा रहा है| जिसका जादातर प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समेत अन्य कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है|

क्या है पीएम ई-विद्या योजना?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने हेतु पीएम ई-विद्या योजना लागू की जा रही है| इस योजना के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम में 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का कार्य किया जायेगा|

READ IN ENGLISH:- Click Here

वित्त मंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में इंटरनेट की पहुच नही, लेकिन टीवी लगभग सभी क्षेत्रों में मौजूद है| उन्होंने कहा कि लगभग सभी घरों में टीवी होता है| लोग अपनी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में टीवी देखते हैं ऐसे में टीवी चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी|

आगे वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में छात्रों के कौशल को बढ़ावा देने हेतु वोकेशनल कोर्सेज एवं क्रिएटिविटी कोर्स शुरू किये जायेंगे| विज्ञान और गणित भाषा में 750 वर्चुअल लैब एवं 75 कौशल ई-प्रयोगशालाएं शुरू होंगी| शिक्षक डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए डिजिटल मोड से उपलब्ध रहेंगे|

Find More Schemes News

pm evidya, pm e vidya portal, pm evidya channel, pm evidya registration, pm evidya upsc, pm evidya app, pm evidya drishti ias, pm evidya is a telecasting program,e-VIDYA योजना, What is Pradhanmantri e-Vidya Scheme, Pradhanmantri e-Vidya Scheme, PM e-VIDYA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *