,

प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का 19 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

Posted by

 प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का 19 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का 19 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
Indore ready to start Asia’s biggest bio-CNG plant

Asia’s largest Bio-CNG plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवेदन पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट (Asia’s largest Bio-CNG plant) का 19 फरवरी 2022 को वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे|

इंदौर में ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित 15 एकड़ में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से एशिया का सबसे बड़ा बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट बनकर तैयार हो गया है| इस प्लांट में रोजाना 17 से 18 टन सीएनजी गैस का उत्पादन होगा| वहीं 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा| जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा|

READ IN ENGLISH:-CLICK HERE

लाभ:- 

  • इस प्लांट से करीब-करीब शहर में 300 से 400 सिटी बसों के संचालन हो सकेगा|
  • इस गैस प्लांट से सरकार को बजार मूल्य से 5 रुपए कम में सीएनजी गैस मिलेगी| जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व भी बचेगा|
  • किसानों को जैविक खाद की भी आवश्यकता पूर्ति होगी| 

बायो मिथेनेशन प्रक्रिया:  

ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैविक कचरे को लगभग 25 दिनों तक अपघटन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| इस प्रक्रिया को बायो मिथेनेशन (Bio Methanation) प्रक्रिया कहा जाता है| जिसमें सूक्ष्म जीवों का बहुत बड़ा योगदान होता है तथा यह सूक्ष्म जीव एक नियंत्रित तापमान पर जैविक अपघटन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं|

 इस प्रारूप में ऊर्जा के रूप में बायो गैस का उत्पादन होता है| इसे डायजेस्टर टैंकों के ऊपरी हिस्सों में इकट्ठा किया जाता है जहां से इसे गैस पाइपलाइन द्वारा बहुत बड़े स्टोरेज गुब्बारों में जमा किया जाता है| इन गुब्बारों में एकत्रित किए गए बायो गैस में मीथेन गैस की मात्रा करीब-करीब 55-60 फीसदी होती है|

Find More National Newe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *