,

Mirza Ghalib Death Anniversary: जानें केसे हुई ग़ालिब की म्रत्यु?

Posted by

 Mirza Ghalib Death Anniversary: रंगमच से लेकर टेलिविजन तक ग़ालिब के हर अन्दाज को बखूबी दिखाया गया है| हिंदी सिनेमा में मिर्जा ग़ालिब के नाम से पहली फिल्म बनी| जिसमें भारत भूषण ने ग़ालिब का किरदार निभाया था|

Mirza Ghalib Death Anniversary: जानें केसे हुई ग़ालिब की म्रत्यु?

Mirza Ghalib Death Anniversary 2022: 15 फरवरी, 1869 को मिर्जा गालिब की म्रत्यु हो गयी थी| लेकिन आज भी वो शख्सियत हमारे दिल में, दिमाग में, किताबों में, अल्फाजों में, कहानियों में, प्रेम में, अहसासों में, ख्वाबों में, ख्वाहिशों में, जहन में, जिंदगी में जिन्दा है| 

ग़ालिब का जन्‍म 27 दिसंबर 1797 को आगरा में हुआ| उर्दू अदब मिर्ज़ा ग़ालिब का शायराना अंदाज आज भी लोगों के जेहन में जिन्दा है| रंगमच से लेकर टेलिविजन तक ग़ालिब के हर अन्दाज को बखूबी दिखाया गया है| हिंदी सिनेमा में मिर्जा ग़ालिब के नाम से पहली फिल्म बनी| जिसमें भारत भूषण ने ग़ालिब का किरदार निभाया था| 

सन् 1988 में गुलजार ने भी मिर्जा ग़ालिब पर एक सीरियल बनाया| जिसे काफी पसंद किया गया| जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने ग़ालिब का रोल किया था| इस अंदाज में वे खूब जमे थे| एक वक्त था जब नसीर को देखते ही लोग ग़ालिब पुकारने लगते थे| नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मिर्जा गालिब की शायरी इतनी गहरी है कि दिमाग की नसें खोल देती है| 

READ IN ENGLISH:- Click Here

गालिब का पूरा नाम असदुल्लाह था और उनका तखल्लुस पहले ‘असद’ था बाद में ‘गालिब’ रखा था| मिर्ज़ा गालिब ने अपने फारसी के 6600 शेर और उर्दू के 1100 शेर वाले दीवान पूरे किए थे| उनका यह संग्रह ‘दीवान’ कहलाता है| जिसका सीधा सा अर्थ है शेरों का संग्रह| 

मिर्जा के कुछ अनसुने शेर:- 

  • दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
  • आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
  • हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
  • दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है
  • कोई मेरे दिल से पूछे तिरे *तीर-ए-नीम-कश को
  • ये ख़लिश कहां से होती जो जिगर के पार होता
  • *तीर-ए-नीम-कश – आधा धंसा हुआ तीर
  • *कासिद के आते-आते ख़त इक और लिख रखूं
  • फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
  • फिर वही ज़िंदगी हमारी है
nomaan shauque, mirza ghalib shayari, mirza ghalib quotes in hindi, mirza ghalib quote, mirza ghalib poetry in hindi, mirza ghalib ki haveli, mirza ghalib ghazals, mirza ghalib,best shayari, bollywood news in hindi, death anniversary, Entertainment News Today, Mirza Ghalibmirza, ghalib factsmirza, ghalib lifetop sher, top sher,mirza ghalib,death anniversary,best shayari,mirza ghalib life,mirza ghalib facts, मिर्जा गालिब, मिर्जा ग़ालिब शायरी, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *