How to vote without voter ID card : आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानिए आप कैसे डाल पाएंगे वोट?
UP Election 1st Charan: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 11 जिले मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में आज वोटिंग हो रही है| इन 11 जिलों की 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं|
आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानिए आप कैसे डाल पाएंगे वोट?
READ IN ENGLISH:- Click Here
अगर आप के पास वोटर id ना तो क्या दस्तावेज दिखाने होंगे?
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।
- मनरेगा जॉब कार्ड।
- लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।
- पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो।
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
- MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचानपत्र।
- अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।
Up election, up election 2022, uttar pradesh 1st phase election, up phase 1 election, up phase 1 polling, election in up, election in up 2022, up election news, up first charan voting, up election date 2022, up assembly election, up election polls, first charan election in up 2022, up assembly election 2022, first charan election date up, uttar pradesh vidhan sabha chunav 2022, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, how to vote without voter id card,
Leave a Reply