,

आईपीएल 2022: RCB ने Faf Du Plessis को अपना नया कप्तान नियुक्त किया, क्या प्लेसिस दिला पाएंगे RCB को ख़िताब

Posted by

 RCB New Captain: आरसीबी अभी तक केवल 3 बार ही आईपीएल के फाइनल में पहुंची सकी है और तीनों ही बार फाइनल मुकाबलों में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है| देखना होगा कि क्या इस बार फाफ डुप्लेसिस RCB को ख़िताब दिला पाते है या नही| 

RCB ने Faf Du Plessis को अपना नया कप्तान नियुक्त किया, क्या प्लेसिस दिला पाएंगे RCB को ख़िताब

Faf Du Plessis RCB New Captain: हाल ही में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने नए कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है| जो विराट कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले आईपीएल के बाद कप्तानी से हटने की घोषणा की थी|

विराट कोहली ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे फेज से ठीक पहले यह कहा था कि वे अगले सीजन से आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे| फाफ डुप्लेसिस आरसीबी के सातवें कप्तान होंगे| फाफ डुप्लेसिस से पहले राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, विराट कोहली और शेन वॉटसन ने टीम की कप्तानी की है| 

READ IN ENGLISH: Click Here

 

आरसीबी अब तक आईपीएल में:

आरसीबी अभी तक केवल 3 बार ही आईपीएल के फाइनल में पहुंची सकी है और तीनों ही बार फाइनल मुकाबलों में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है| बेंगलुरु ने साल 2009, 2011 और साल 2016 में फाइनल खेला था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था| देखना होगा कि क्या इस बार फाफ डुप्लेसिस RCB को ख़िताब दिला पाते है या नही| 

फाफ डुप्लेसिस आईपीएल करियर:-

फाफ डुप्लेसिस वर्ष 2012 से 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य रहे| इसके बाद वे वर्ष 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की टीम की तरफ से खेले| उन्हें चेन्नई ने वर्ष 2018 में फिर से खरीद लिया था| उनके रहते हुए चेन्नई की टीम वर्ष 2018 और 2021 में चैंपियन बनी| उन्होंने आईपीएल के 100 मैचों में 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं|


Find More IPL2022 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *