,

विश्व टीबी (तपेदिक) दिवस: जानें 24 मार्च क्यों मनाया जाता है विश्व टीबी दिवस?

Posted by

 World TB Day 2022: यह दिवस विश्व स्तर पर इसके स्वास्थ्य प्रभावों के साथ-साथ तपेदिक के सामाजिक एवं आर्थिक परिणामों पर भी प्रकाश डालता है. विश्व टीबी दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

विश्व टीबी (तपेदिक) दिवस: जानें 24 मार्च क्यों मनाया जाता है विश्व टीबी दिवस?

World TB Day 2022: प्रति वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी या तपेदिक दिवस (World TB Day) मनाया जाता है| यह दिवस विश्व स्तर पर इसके स्वास्थ्य प्रभावों के साथ-साथ तपेदिक के सामाजिक एवं आर्थिक परिणामों पर भी प्रकाश डालता है| इस मौके पर जागरूकता अभियान चलाये जाते है साथ ही कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं|

विश्व टीबी दिवस 2022 की थीम:

प्रति वर्ष टीबी दिवस पर एक थीम घोषित की जाती है इस साल ‘विश्व टीबी दिवस 2022’ की थीम ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी. सेव लाइव्स’ (Invest to End TB. Save Lives)’ है| जिसका अर्थ है कि डब्ल्यूएचओ तपेदिक (टीबी) के विरुद्ध लड़ाई में संसाधनों, सहायता, देखभाल और सूचना के तत्काल निवेश का आह्वान करता है|

विश्व टीबी दिवस का उद्देश्य:

विश्व टीबी दिवस का उद्देश्य टीबी को लेकर लोगों को जागरूक पैदा की जाये और इसकी रोकथाम की जाये| विश्व टीबी दिवस फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले गंभीर जीवाणु रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार टीबी से बीमार होने वाले ज्यादातर लोग निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं, लेकिन टीबी पूरी दुनिया में मौजूद है|

READ IN ENGLISH:- Click Here

इतिहास:

जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने 24 मार्च 1882 को टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्युबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज की थी| उनकी यह खोज आगे चलकर टीबी के निदान एवं इलाज में बहुत मददगार साबित हुई| इसलिए प्रति वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है|

रॉबर्ट कॉच के योगदान हेतु वर्ष 1905 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था| यही कारण है कि प्रत्येक साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) टीबी के सामाजिक, आर्थिक और सेहत हेतु हानिकारक नतीजों पर दुनिया में पब्लिक जागरूकता फैलाने और दुनिया से टीबी के खात्मे की कोशिशों में तेजी लाने के लिए ये दिन मनाता आ रहा है|

Find More Important Days News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *