,

Rajya Sabha Elections 2022: जानें कब होगा 13 सीटों पर चुनाव

Posted by

Rajya Sabha Elections 2022:  संविधान के अनुसार, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 होती है|  

Rajya Sabha Elections 2022: जानें कब होगा 13 सीटों पर चुनाव


Rajya Sabha Elections 2022: चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections) इस बार 31 मार्च 2022 को होंगे | 

इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है| इन 13 सीटों में से पांच राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, तीन केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से व इसके अतिरिक्त हिमाचल, त्रिपुरा तथा नगालैंड से एक-एक सांसद का चुनाव होना है| 

ध्यान रहे कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच सभी 13 सांसदो का कार्यकाल पूरा हो रहा है | निर्वाचन आयोग ने उन सभी सांसदों का नाम भी जारी किया है जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है| असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमा प्रसाद, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल एवं शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं| 

READ IN ENGLISH: Click Here

राज्यसभा में सदस्यों की संख्या

संविधान के अनुसार, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 होती है| इसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं| हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है| इसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है| इसका अर्थ है कि हरेक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है| अर्थात राज्यसभा हमेशा बनी रहती है| 

राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया

राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से अलग है क्योंकि उसके सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है| आम आदमी लोकसभा चुनाव में वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव हेतु आम आदमी वोट नहीं कर सकते है. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि अर्थात विधायक ही इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं| 

Find More Election News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *