,

State News: राज्यपाल से मिलकर भगवंत मान ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 16 मार्च को होगा शपथ

Posted by

 Bhagwant mann met governor: पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बहुमत मिला है| AAP को 117 में से 92 सीटें मिली|

State News: राज्यपाल से मिलकर भगवंत मान ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 16 मार्च को होगा शपथ

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है| भगवंत मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे| 

मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया| राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा, मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा| शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी| 

READ IN ENGLISH:- Click Here

पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बहुमत मिला है| AAP को 117 में से 92 सीटें मिली| भगवंत मान ने विधायक दल की बैठक में ये साफ कर दिया कि सरकार गांव, मोहल्ले और वार्ड से चलेगी| अब देखना ये है कि क्या आप दिल्ली की तरह पंजाब में भी बदलाव ला सकती है| 

भगवंत मान ने 11 मार्च को विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला गवर्नेंस के संकेत दिए हैं| और साफ कहा था कि विधायक और अधिकारी अपनी गतिविधियों को गांव की ओर शिफ्ट करें| आम आदमी पार्टी को वोट देने वालों को उनके दरवाजे पर सुविधाएं दी जाएं| 

Find More State News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *