Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी,
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 नवंबर 2022 तक ,Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 Devnarayan Scooty Scheme 2021 Free Scooty Yojana 2021 Eligibility Online Form , Devnarayan Chattra Scooty Vitran Yojana 2022, Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online, Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online form, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Eligibility, Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 Last Date ,देवनारायण स्कूटी योजना राजस्थान के मूल रूप से निवास करने वाले छात्राओं के लिए है देवनारायण स्कूटी योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन .20 October to 30 November 2022 तक भरे जाएंगे।
जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णता 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। राजस्थान स्थित Government College राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो. उनको 1000 स्कूटी स्वीकार कर निशुल्क वितरित की जाएगी। नियमित अध्ययनरत छात्राओं को 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण में प्राप्तांक प्रतिशत की सूची तैयार की जाएगी। Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 List PDF, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Merit List, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Online Form, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana FAQ’s ,What is Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme?,
Free Scooty Yojana Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022
देवनारायण स्कूटी योजना 2021 प्राप्त करने के लिए योग्यता,स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,मुख्यमंत्री स्कूटी योजना,मेधावी छात्रा स्कूटी योजना,आर्थिक पिछड़ा वर्ग स्कूटी योजना,आर्थिक पिछड़ा वर्ग स्कूटी कटऑफ,कन्या स्कूटी योजना,देवनारायण गुरुकुल योजना,मेधावी छात्रा स्कूटी योजना,
Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme प्रोत्साहन योजना 2022
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जिन्होंने Rajasthan Board of Secondary Education / Central Board of Secondary Education द्वारा आयोजित 12वीं ( सी Secondary ) परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णतया 50 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है. राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 1500 स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जावेगी। स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा। उन्हें क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में रु. 10,000 हजार वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष ( P.G डिग्री प्रवेश वर्ष) में रु. 20,000 हजार वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 % अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में रू. 20,000 हजार वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जावेगी..
Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 Benefit
- देवनारायण योजना योजना 2021 के अंतर्गत सरकार राज्य के पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाली है|
- देवनारायण योजना योजना 2021 के अंतर्गत 12 वीं कक्षा की उन पिछड़े वर्ग (जिसमें एमबीसी वर्ग के 5% आरक्षण में गुर्जर गढ़िया लोहार व अन्य जातियां आती है) की छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा जिनका प्राप्तांक 50% या इससे अधिक का होगा|
- देवनारायण योजना योजना 2021 के अंतर्गत सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी. जो भी छात्रा 12 वीं में 50% लेकर उत्तीर्ण हुई हैं, और इसके उपरान्त किसी राजकीय कॉलेज में अध्ययन करते हुए ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष, द्वीतीय वर्ष और तृतीय वर्ष में 50% अथवा उससे अधिक अंक अर्जन किये हों, तो उन्हें ग्रेजुएशन के प्रत्येक वर्ष में रू 10,000 का लाभ प्राप्त होगा|
- इसी तरह जो छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अध्ययन कर रही हैं, उन्हें इस पढाई के दोनों वर्षों में 50% से अधिक अंक अर्जित करने पर रू 20,000 का लाभ प्राप्त हो जाएगा|
- देवनारायण योजना योजना 2021 के अनुसार राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट के माध्यम पर लाभार्थियों की एक सूची बनायी जायेगी, जिनमें चयनित 1000 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जा सकेगा|
- देवनारायण योजना योजना 2021 के अंतर्गत उन स्त्रियों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा जो विवाहिता, अविवाहिता, विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है|
- परिवार की annual income ₹200000 से कम होनी चाहिए।
Devnarayan Scooty Scheme 2022 Eligibility
- इस योजना का नाम Devnarayan Girl Scooty वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना होगा.
- यह योजना राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग में गुर्जर सहित 05 जातियों [यथा 1. बंजारा, बालदिया,लबाना 2. गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3. गूजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी, देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी] पर लागू होगा।
- देवनारायण स्कूटी योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में प्रभावित होंगे ।
- देवनारायण स्कूटी योजना वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं से मान्य होगा
Devnarayan Scooty Scheme 2022 Required documents
- आवेदिका का आधार कार्ड होना आवश्यक है
- छात्रा का जातिगत प्रमाण पत्र आवश्यक है
- आवेदिका की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण
- आवेदिका का स्वयं का बैंक अकाउंट
- छात्रा का स्वयं का या छात्रा के माता-पिता का मोबइल no. & email address
- आवेदिका के photo & signature.
How To Apply Devnarayan Scooty Scheme 2022
- उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर जाना होगा।” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Jan Aadhaar Card’ ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।
- अब आपको अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
- एसएसओ आईडी लॉग इन करने के बाद में इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में पर क्लिक करके hte.rajasthan.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
- राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग की छात्रायें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी, यदि उनके द्वारा आवेदन किया जाता है तो स्वतः आवेदन निरस्त योग्य होगा
Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 Important Links
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2021-22 form Start | 20 Octomber 2022 |
Online Application form Last Date | 30 November 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Last date to apply for Devnarayan student scooty and incentive scheme?
राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 October to 30 November 2022 तक भरे जाएंगे।
Leave a Reply